Add To collaction

स्वप्न पूरा करना है तो संघर्ष जरूरी है

स्वप्न पूरा करना है तो संघर्ष जरूरी है 

रोज आती है नई सुबह
एक नई संभावना लेकर
समय का सदुपयोग किया तो
सफलता अवश्य ही हासिल करोगे।
पके हुए खाना खाने के लिए भी
संघर्ष करना पड़ता है 
राहों में विविध बाधाएं तो आती ही है 
स्वप्न पूरा करने के लिए संघर्ष जरुरी है।
सफलता आसानी से नही मिलती है 
इच्छाओं को वश में करना ही पड़ेगा 
मुश्किलें आती है डराती है हमें 
जनाब ये जिंदगी की फिल्म है।
यदि आज को तुम कल के लिए टालते हो तो
हाथ पे हाथ रखे बैठे रह जाओगे
अभी भी वक्त है सुधर जाओ 
स्वप्न पूरा करना है तो संघर्ष जरूरी है ।
मानाकि हर काम में माहिर होना मुश्किल है 
राज की हर बात को समझना भी मुश्किल है 
तर्क वितर्क की घनघोर छाया में 
रहता है मन असमंजस में।
सच तो यह है कि इस जग में सज्जनों
ना ही कुछ मुश्किल है 
और ना ही कुछ आसान है 
स्वप्न पूरा करने के लिए संघर्ष जरूरी है।

नूतन लाल साहू

   3
3 Comments

Gunjan Kamal

03-Jun-2024 01:09 PM

👏🏻👌🏻

Reply

RISHITA

01-Jun-2024 07:22 PM

Amazing

Reply

Aliya khan

01-Jun-2024 01:50 AM

Nice

Reply